मानवता के लिए योग थीम पर आयोजित हुआ आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Spread the love

बड़वानी
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र एवं उत्कृष्ट विद्यालय पाटी के संयुक्त तत्वाधान में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पाटी में योगाभ्यास किया गया। योग दिवस पर उपस्थितों के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संदेश को सुना गया।

युवा स्वयंसेवक सावन चैहान ने बताया की इस अवसर पर योग दिवस हेतु आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं वरिष्ठ जनों द्वारा योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार और योगा आसनो जैसें वृक्षासन, ताड़ासन, वीरासन, तिर्यक ताड़ासन, गौमुखासन, पद्दमयूरासन, एकपादशीर्षागुष्ठासन, एक पादांगुष्ठासन, षटमुखी मुद्रा ध्यानात्मकसन, पद्दमयुरासन के बारे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजश्री पंवार, धर्मेंद्र भावसार, योग शिक्षक ह्रदयेश जोशी सहित संस्था के शिक्षक एव छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button