झमाझम के साथ मानसून की एंट्री, सुबह से कभी धूप कभी बादल

Spread the love

भोपाल
झमाझम वर्षा के साथ मानसून की राजधानी में एंट्री ने मौसम विभाग को भी चौका दिया। इससे पहले कहा जा रहा था कि झमाझम के लिये एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। हालत यह हैकि मानसून ने  प्रदेश के अधिकतर जिलों (80 प्रतिशत क्षेत्र) में प्रवेश कर लिया। अब सिर्फ चंबल संभाग एवं ग्वालियर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों को मानसून का इंतजार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय पांच मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 32.2 एमएम पानी गिरा है।

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे और शाम के बाद मौसम फिर बदल सकता है। राजधानी सहित  मालवा-निमाड़, महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, रीवा शहडोल संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button