जिले भर में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

Spread the love

रीवा
पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनावों में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा अभियान चलाकर मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं रैली एवं दीवार लेखन से लगातार मतदाताओं को जागरूक कर रहीं है। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रीवा विकासखण्ड के ग्राम बीहारिया एवं हनुमना के ग्राम बरौही में रैली निकाली।

कलेक्टर ने बताया कि शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने शासकीय उ.मा.वि. खैरामें रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर, बैनर एवं दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली महिलाओं को भी मताधिकार के उपयोग की समझाइश दी जा रही है। अन्य विभागों के मैदानी कर्मचारी भी विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान में योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button