प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद शाहगंज, सभी 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

Spread the love

भोपाल
 शाहगंज नगर परिषद के सभी 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने चमत्कार करके दिखाया है। यह पहली समरस नगर परिषद होगी। जनता ने जो सामंजस्य, समन्वय और समरसता दिखाई है, वह आमतौर पर दुर्लभ होती है।

वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई के अंतर्गत आने वाली बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मालथौन नगर परिषद के 15 में से 12 और बांदरी नगर परिषद के 15 में से 10 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों की है। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में भी छह और बडौनी नगर परिषद के तीन वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

Related Articles

Back to top button