प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को

Spread the love

 भोपाल
 मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव 25 जून को होगा। इसके लिए गुरुवार को दोपहर तीन बजे से प्रचार थम गया। अब कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली 8702 ग्राम पंचायत का चुनाव होगा। मतदान सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक 27049 मतदान केंद्रों पर होगा। इसमें एक करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर और हरदा जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पहले चरण में ही पूरी हो जाएगी। चुनाव के लिए मतदान दल शुक्रवार को शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।

मतदान पेटी सहित अन्य मतदान सामग्री की पूरी व्यवस्था जिलों में कर ली गई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक मतदाता पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान करेगा। सबके लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र की व्यवस्था की गई है।

मतदान के ठीक बाद मतदान केंद्र स्तर पर होने वाली मतगणना प्रारंभ होगी। वहीं, विकासखंड मुख्यालय स्तर पर होने वाली मतगणना 28 जून को सुबह आठ बजे से होगी, लेकिन परिणामों की घोषणा नहीं की जाएगी। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम की घोषणा एक साथ 14 जुलाई को होगी। जबकि, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button