सेक्टर अधिकारी मतदान दल और आयोग के मध्य सेतु का कार्य करते हैः कलेक्टर

Spread the love

सिंगरौली
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियो, एस.एस.टी, एफएसटी, की कलेक्ट्रेट सभागार मे पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, की गरिमामय उपिस्थित मेंआयोजित बैठक में कहा कि निर्वाचन कार्य में सेक्टर अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो मतदान दल एवं आयोग के मध्य सेतु का कार्य करते है। उन्होने सेक्टर अधिकारियो से आव्हान  किया कि अपने अनुभव का बेहतर उपयोग करते हुये परदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर अधिकारी आवंटित मतदान केन्द्र एवं मतदान दलो से संबंधित जानकारी तथा महत्वपूर्ण फोन नम्बर अपने पास रखे।

उन्होने कहा कि सामंग्री वितरण के समय सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलो से परिचय प्राप्त करे तथा उन्हे सामंग्री प्राप्त करने के पश्चात निर्धारित वाहन तक पहुचाने आदि की व्यवस्था में समुचित मार्गदर्शन प्रदान करे।वही सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला स्तरी कंट्रोल रूम के सम्पर्क में रहे तथा मतदान संबंधित जानकारी निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में प्रदान करे।

उन्होने कहा कि 24 जून को प्रातः 7 बजे स्ट्रांग रूम खुलते समय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सहायक रिटर्निग आफिसर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।उन्होने एस.एस.टी एवं एफ.एस.टी दलो में सलग्न अधिकारियो कर्मचारियो को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान सिंगरौली जिले के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री दिनेश चन्द सिंधी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकते मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button