MP के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें भोपाल सहित इन शहरों में कैसा रहेगा मौसम

Spread the love

 भोपाल
मध्य प्रदेश में पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बड़ौदा, शिवपुरी, रीवा, चुर्क से होकर ही गुजर रही है। यही वजह है कि प्रदेश के चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुऐ, उज्जैन, आगर जिलों को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों में मानसून एक्टिव है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

 24 घंटों के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश मध्य प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सिवनी, मंडला और बैतूल जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है। साथ ही इन जिलों में कुछ समय के लिए तेज बारिश होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

मौसम विभाग विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान भोपाल एवं निकटवर्ती जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। इस दौरान यहां का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। इन जिलों में अब तक इतनी (सेमी) हो चुकी है बारिश खातेगांव 10, गुलाना, सोनकच्छ 7, बिजुरी 6, जीरापुर 5, कोतमा, अनुपपुर4, जैतपुर, बिरसिंहपुर, उमरेह, सिहावल, मंडला, तामिया, सतना, परिसया, बागली, भीमनगांव, सनावद, रेहटी, उदयनगर, कालापीपल, पंधाना 3 सेमी। गुरुवार को इन जिलों में रहा अधिकतम तापमान मध्य प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में रहा, हालांकि शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button