मृतक की पहचान हुई पुलिस पड़ताल में जुटी, कोनी गांव के खेत में मिला था धर

Spread the love

जबलपुर
जिले के मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोनी गांव के खेत में विगत 19 जून को धड़ मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया था मृतक का सिर एवं हाथ कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरगवा गांव के पास मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी घटना के बाद से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी एवं हमराह स्टाफ द्वारा की गई पड़ताल के बाद मृतक के शव की पहचान कर ली गई।

इस घटना के संबंध में सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोनी ग्राम के एक खेत में मृतक का 19 जून को धड मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा धड़ को अपने कब्जे में लेकर पूरे घटना की विवेचना की जा रही थी वहीं दूसरी ओर कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरगवा गांव के पास मृतक का सिर एवं एक हाथ कटंगी पुलिस को मिला था अलग-अलग मिले धड़ एवं सिर को लेकर सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी एवं पाटन एसडीओपी सारिका पांडे द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे जिसके आधार पर मझौली पुलिस द्वारा उसकी पहचान मनोज कुमार राजपूत निवासी बड़ी कोनी का रहने वाला था ।

घटना के 1 दिन पूर्व दोपहर 3:00 बजे अपने घर से निकला हुआ था 19 जून को उसका धड़क घर से 500 मीटर दूर मिला था परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त कर ली गई पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे । उसका अंतिम संस्कार मझौली श्मशान घाट में उसके परिजनों द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button