मतदान दल रवाना, पंचायतों के पहले चरण की वोटिंग कल

Spread the love

भोपाल
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 25 जून को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। चुनाव के लिए मतदान  दलों को आज सामग्री वितरण के बाद मतदान क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 31, जनपद सदस्य के 2 हजार 533, सरपंच के 8662 और पंच के 1 लाख 35 हजार 914 पदों के लिए मतदान होगा। ये सभी चुÑनाव मतपत्रों के जरिउए कराए जाएंगे। वोटर्स को पर्ची वितरण का काम पूरा हो गया है। राशन कार्ड, आधार, पेन सहित 23 पहचान पत्रों के जरिए मतदाता अपनी पहचान सुनिश्चित कर सकेंगे।

 इनमें निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों और जिनके लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं आया है वहां चुनाव नहीं होंगे। मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button