जिले में 10 जिला पंचायत के लिए कल सुबह 7 बजे से मतदान

भोपाल
भोपाल जिले में 25 जून यानी शनिवार को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आज सुबह से मतदान दल रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारियों को गुरुवार देर रात निर्देश जारी कर दिए गए थे। जिले में जिला पंचायत के 10 वार्डो के अलावा जनपद पंचायत फंदा और जनपद पंचायत बैरसिया के 25-25 वार्ड के साथ ही फंदा की 96 ग्राम पंचायत और बैरसिया जनपद पंचायत में 126 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। ऐसे में भोपाल जिले में 50 जनपद पंचायत वार्डों में और 222 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी।
ये हैं सामान्य और संवेदनशील मतदान केंद्र
जिले में फंदा जनपद पंचायत में 243 सामान्य, 15 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं । जबकि जनपद पंचायत बैरसिया में 205 सामान्य, 91 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं । इस प्रकार जिले में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, जिले की फंदा जनपद की आदमपुर छावनी भोपाल की पहली समरस पंचायत बन चुकी है। यहां पर चुनाव के पहले ही सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
3.17 लाख मतदाता करेंगे मतदान
भोपाल जिले की भोपाल में सवा 3 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। फंदा में 1 लाख 59 हजार 597 मतदाता है। यहां 96 ग्राम पंचायतें हैं। बैरसिया जनपद की 126 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 65 हजार 519 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता संख्या 3 लाख 25 हजार 106 हैं।