डा. अजय सिंह बने भोपाल एम्‍स के कार्यकारी निदेशक

Spread the love

भोपाल
 राजधानी में स्‍थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में नए निदेशक की नियुक्‍ति हो गई है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड हेल्थ, नोएडा में निदेशक के तौर पर पदस्‍थ डॉ अजय सिंह को एम्स भोपाल का नया कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल 30 जून 2028 तक रहेगा। उन्‍हें प्रतिनियुक्ति पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। हालांकि उनकी मूल पदस्थापना केजीएमयू लखनऊ में पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स विभाग में प्राध्यापक के रूप में है।

गौरतलब है कि आठ महीने बाद एम्स भोपाल को स्थायी निदेशक मिला है। पूर्व निदेशक डॉ सरमन सिंह पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो गए थे। तब से एम्स रायपुर के निदेशक डॉ नितिन नागरकर प्रभारी के तौर भोपाल के निदेशक का दायित्व भी निभा रहे थे। डा. अजय सिंह जल्‍द ही एम्‍स निदेशक का कार्यभार ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि एम्‍स में स्‍थायी निदेशक की नियुक्‍ति से अब फेकल्‍टी के रिक्‍त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की नियुक्‍ति के साथ एम्‍स आने वाले मरीजों को भी सहूलियत होगी।

Related Articles

Back to top button