पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया गया भ्रमण

Spread the love

अनूपपुर
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 25.06.2022 को प्रथम चरण जनपद पुष्पराजगढ़ के मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों राजेन्द्रग्राम, किरगी टोला, गिरारी, लीलाटोला, रनईकाँपा, खेतगांव, ठाढ़पाथर, दमेहड़ी, भेजरी, बहपुर  का भ्रमण किया गया। मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। वहां सुरक्षाबलों की उपस्थित के बारे में जानकारी ली गई व विशेष पुलिस अधिकारी से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जो मतदाता है पंक्ति बंद होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। 100 मीटर के दायरे का पालन सुनिश्चित करें। सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल को सतत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम निरीक्षक नरेंद्र पाल, थाना प्रभारी करनपठार उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सेक्टर एवं जोनल पुलिस मोबाइल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button