निशातपुरा क्षेत्र में अगवा कर भतीजी से किया दुष्कर्म

Spread the love

भोपाल

निशातपुरा इलाके में नाबालिग को उसके रिश्ते केचाचा  ने अगवा कर अपने साथ सागर ले गया और होटल में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने मंदिर में मांग भरकर शादी भी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार करोंद में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पढ़ाई छोड़ चुकी है। करीब पांच साल पहले होशंगाबाद में रहने वाले दादा के घर परिवार के साथ गई थी। वहां उसकी मुलाकात रिश्ते के चाचा संदीप अहिरवार से हुई थी।  करीब तीन साल पहले आरोपी ने किशोरी को प्रपोज किया और उनकी बातचीत होने लगी। बीती 20 जून को जालसाज ने लड़की को मिलने बुलाया और झांसा देकर सागर ले गया। इतना ही नहीं आरोपी ने एक मंदिर में पीड़िता की मांग भरकर शादी कर ली। इसके बाद में पीड़िता को एक होटल के रूम में लेकर पहुंचा और तीन दिन उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। वहीं लड़की के लापता होते ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। परिजनों को शक था कि संदीप उसे बहला फुसलाकर ले गया है। लड़की 23 जून को किसी तरह से आरोपी के चंगुल से निकलने में कामयाब हो गई।  यहां उसने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

Related Articles

Back to top button