कोरोना: अब तक 145 पॉजिटिव केस, 9 अस्पताल में भर्ती

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि जिस दिन स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सैंपल लेता है, उस दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ जाती है। जिस दिन सैंपल कम, तो संक्रमित भी कम मिल रहे हैं।
ऐसे में सभी लोग अब जांच पर ध्यान दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी में 292 सैंपलों की जांच में 18 संक्रमित पाए गए। शहर में अब कुल 145 एक्टिव केस हैं, जिसमें 9 अस्पताल में भर्ती हैं और 136 का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। इसी तरह, प्रदेश में 6434 सैंपलों की जांच में 61 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश में अब 481 एक्टिव कोरोना के केस बचे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले प्रदेश में 8389 सैंपलों की जांच में 95 नए संक्रमित मिले थे।
गौरतलब है कि जून माह के पहले सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण इसी तरह बढ़-घट रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो संक्रमण में औसतन बढ़ोतरी हो रही है।
खासकर जो नए संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें से 75 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि संक्रमण का स्तर बढ़ता है तो कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाने वाले भी जद में होंगे। चिंता की बात यह है कि सतर्कत डोज बहुत ही कम लोगों को लगी है।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब भी लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए। हाथों को साबुन से धोते रहते हैं। भीड़भाड़ में जाने से बचें। तबीयत खराब हो तो खुद को परिवार से अलग रखने की कोशिश करें। सर्दी, जुकाम होने पर परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखें। कोशिश करें कि तबीयत खराब न हो। सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण हों तो जांच करवा लें।