616.4 लीटर देषी शराब तथा 92.7 विदेषी शराब जप्त

Spread the love

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था।

इसी अनुक्रम में कल दिनांक 27.06.2022 को सीआरपीसी के अंतर्गत 169 प्रकरण में 182 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही, 06 प्रकरण में 06 आरोपियों के विरुद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाही एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 32 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें 154 लीटर देषी शराब कीमत 16250 रुपये एवं 60.46 लीटर विदेषी शराब कीतम 24849 रुपये जप्त किया गया है।  

 आदर्ष अचार संहिता लागू होने के बाद से आज दिनांक 28.06.2022 तक सीआरपीसी के अंतर्गत 960 प्रकरण में 1057 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही, 246 प्रकरण में 270 आरोपियों के विरुद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाही, 21 प्रकरण में 62 व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्ड डाउन की कार्यवाही, अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 122 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें 616.4 लीटर देषी शराब कीमत 65490 रुपये एवं 92.7 लीटर विदेषी शराब कीतम 47389 रुपये जप्त किया गया है।  

 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही से अवैध गतिविधियों में रुप से अंकुष लगेगा एवं उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।

Related Articles

Back to top button