नहाते समय हुआ हादसा: बंद पड़े क्रेशर प्लांट के खदान में मिली 11 वर्षीय बच्चे की लाश

Spread the love

सीधी
जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र पथरौंही के ग्राम अकला में बंद पड़े क्रेशर प्लांट की खदान से 11 वर्षीय सचिन पिता धर्मजीत साकेत का शव मिला है। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा।

नहाते वक्त हुआ हादसा
इस क्रेशर खदान में बच्चे के साथ और भी बच्चे नहा रहे थे। उन बच्चों ने बताया कि हम लोग अपने घर चले गए थे। जबकि सचिन नहा रहा था। अब यह हादसा कैसे हुआ हमें जानकारी नहीं है। दरअसल, इस दौरान बच्चों के परिजन पहुंचे थे, जिन्होंने नहा रहे बच्चों को डांटकर घर भगा दिया था।

ग्रामीणों ने की है खदान के बैरिकेटिंग की मांग
ग्रामीणों में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है उनकी मांग है कि कई वर्ष पूर्व खदान क्रेशर प्लांट के लिए संचालित थी, किंतु खनन करने के पश्चात ठेकेदार ने खदान को खुला छोड़ दिया। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। विगत दिनों एक किसान की गाय की इस खदान में गिरने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द इस खदान की बैरिकेटिंग की जाए। जिससे आने वाले समय में घटनाओं से बचा जा सके।

घटना स्थल पर पहुंची बहरी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बहरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button