रक्तदान शिविर में 40 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Spread the love

जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रीवा
जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के आह्वान पर जिला चिकित्सालय रीवा में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तवीर बन जनहित में रक्तदान किया । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में रीवा नगर में कार्यरत दोनों ब्लड बैंक में लगातार रक्त की कम उपलब्धता को देखते हुए, कलेक्टर ने नगर के सामाजिक, स्वैच्छिक, शैक्षिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से रक्तदान करने की अपील की गई थी।

जन अभियान परिषद के समन्वय व रेडक्रॉस सोसायटी रीवा के सहयोग से आज 29 जून को कुशाभाऊ ठाकरे  जिला चिकित्सालय रीवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विप्र सेवा संघ, वतन महिला मंडल, वेनिसन वेलफेयर सोसायटी, माता का दरबार सामाजिक संस्था, आरोग्य भारती, बिलाबांग विद्यालय, नमामि पवन संस्था, सुदिशा फाउंडेशन, साईंनांजली समिति, केशव रक्तदाता संस्था, प्रयास रक्तदाता संस्था, स्वर्गीय महेश बाबू स्मृति संस्था, सरिता समाजसेवा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मढ़ी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरसा, आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा। शिविर आयोजन का समन्वय प्रवीण पाठक संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा किया गया। शिविर में रेडक्रॉस के सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ के पी गुप्ता, सीएमएचओ, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के. बी. गौतम, जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक अमित अवस्थी, सुषमा शुक्ला, अजय चतुर्वेदी, धीरेंद्र शुक्ला, गिरीश साहू, रेडक्रॉस के राकेश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button