अमरपाटन पहुंचे सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, 1 जुलाई को होने वाले मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा

अमरपाटन
त्रिस्तरीय आम निर्वाचन पंचायत चुनाव के लिए 1 जुलाई को होने वाले मतदान सामग्री वितरण का जायजा लेने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा व पुलिस अधीक्षक रामनगर मार्ग स्थित कन्या विद्यालय अमरपाटन पहुंचे। जहां निर्वाचन आयोग द्वारा वितरित किए जा रहे सामग्री वितरण का जायजा लिया।
साथ ही मतदान कर्मियो को निर्देशित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से शाम 5:00 बजे तक मतदान दल पूर्ण तरीके से मतदान करा लें। सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया की समस्त मतदान अधिकारियों कर्मचारियों के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान दाल सुरक्षाकर्मियों के साथ में ही मतदान के लिए रवाना हो ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आ सके।