मतदान के समय घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी तुरंत लें

भोपाल
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने कहा है कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा मतदान के दौरान घटित होने वाली घटनाओं और शिकायतों की सही और तथ्यात्मक जानकारी तुरंत ली जाये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें आयोग के समक्ष आयें उसे निराकरण के लिए तुरंत संबंधित जिले में अधिकारियों को भेजें।
उल्लेखनीय है कि जिलों से जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। एक-एक कर्मचारी को 2-2 संभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। ये कर्मचारी फोन से संबंधित संभाग के जिलों से लगातार संपर्क में रहेंगे।
उप सचिव अरूण परमार, श्रीमती अजीजा सरशार जफर, राजकुमार खत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।