मुख्यमंत्री ने कहा नगरोदय पर खर्च करेंगे 21 हजार करोड़

Spread the love

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा के महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने विकास और जनकल्याण का संकल्प पौधा लगाकर यह संकल्प लिया है कि पौधे के रूप में नई पीढ़ी का जीवन रोपेंगे, सांसें रोपेंगे। चुनाव प्रचार पीक पर रहने के दौरान बीजेपी के जनप्रतिनिधि विकास का, पर्यावरण सुरक्षित बनाने का संकल्प ले रहे हैं। यह अनूठी घटना है। हम शहर को ग्रीन और क्लीन बनाने का संकल्प ले रहे हैं।

राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में ग्रीन शहर क्लीन शहर संकल्प के दौरान पौधरोपण और नगर निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करने के दौरान सीएम चौहान ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हर शहर में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। गरीबों के भूखे पेट न रहना पड़े, इसलिए दीनदयाल रसोई को बढ़ाएंगे। किसी ने मां, बहन, बेटियों की तरफ गलत नजर से देखा तो उनके घर जमींदोज कर दिये जाएंगे।

मैं विकास के लिए पैसे जारी कर सकता हूं, लेकिन नगर में विकास के सभी काम मेयर व पार्षद करेंगे, अत: आपसे आग्रह है कि भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये।#Bhopal में @BJP4MP द्वारा आयोजित जनसभा में सहभागिता की। #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा https://t.co/ipyTqZmpuF https://t.co/MX6LFAavnn pic.twitter.com/QZbIHfFMSX

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 1, 2022

 

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। प्रदेश भर में एक साथ हुए कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वर्चुअली शामिल हुए। इसके  अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयभान सिंह पवैया, कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअली जुड़े। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पार्टी ने क्लीन और ग्रीन संकल्प लेकर चुनाव यात्रा में नया अध्याय शुरू किया है। बीजेपी ने प्रदेश भर यह कार्यक्रम कर इतिहास बनाने का काम किया है।

वार्ड और शहर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आने वाले सालों में मिशन नगरोदय में 21 हजार करोड़ खर्च करेंगे। हर निकाय में कचरे को रीयूज करने का काम इंदौर की तर्ज पर करेंगे जिससे शहर को स्वच्छ बनने में मदद मिलेगी। हर शहर में पौधरोपण के लिए, गरीबों के हाट बाजार के लिए स्थान होगा। सभी तरह के छोटे व्यापारियों के लिए स्थान तय करेंगे। शहर रोजगार फ्रेंडली बनेंगे।

Related Articles

Back to top button