21 वर्ष से कम की आबिवाहित रागनी पटेल ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान के सरपंच पद पर 46 वोट से आगे की बढ़त बनाई

Spread the love

सतना
जिले के अमरपाटन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान में 21 वर्ष से कम की अविवाहित रागिनी पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 42 वोट से आगे की बढ़त बना ली है जबकि यह ग्राम पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी। पंचायत में सामान्य महिला में 6 प्रत्याशी थे जबकि 1 हरिजन व 1 पिछड़ा उम्मीदवार मैदान पर थे ।

रागिनी पटेल के पिता रामाश्रय पटेल पूर्णता कृषक थे लेकिन वह अपने व्यवहार के चलते सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने पुत्र रागनी पटेल को 42 वोट से बढ़त बनाने में सफल रहे ।

Related Articles

Back to top button