21 वर्ष से कम की आबिवाहित रागनी पटेल ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान के सरपंच पद पर 46 वोट से आगे की बढ़त बनाई

सतना
जिले के अमरपाटन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरिया कोपरिहान में 21 वर्ष से कम की अविवाहित रागिनी पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 42 वोट से आगे की बढ़त बना ली है जबकि यह ग्राम पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी। पंचायत में सामान्य महिला में 6 प्रत्याशी थे जबकि 1 हरिजन व 1 पिछड़ा उम्मीदवार मैदान पर थे ।
रागिनी पटेल के पिता रामाश्रय पटेल पूर्णता कृषक थे लेकिन वह अपने व्यवहार के चलते सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने पुत्र रागनी पटेल को 42 वोट से बढ़त बनाने में सफल रहे ।