करलिन खोंगवार बने भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास के प्रमुख

भोपाल
1996 बैच की आइएएस अधिकारी करलिन खोंगवार देशमुख का सरकार ने स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें प्रमुख सचिव आयुष, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी (अतिरिक्त प्रभार) की जगह अब भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग में पदस्थ किया है। वहीं, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय प्रतीक हजेला को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके अलावा डा.ई रमेश कुमार को आयुक्त सामाजिक न्याय के साथ आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी को प्रभार अतिरिक्त प्रभार दिया है। उधर, सहकारिता विभाग ने छह अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।
इसमें उपायुक्त अशोक शुक्ला को छतरपुर से रीवा, परसराम कावडकर को सागर से ग्वालियर,चन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया को मुरैना से शहडोल, शिवम मिश्रा को मुख्यालय भोपाल से होशंगाबाद, सहायक आयुक्त वर्षा श्रीवास को इंदौर से बुरहानपुर और संजय सिंह आर्य को नीमच से भिंड उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ किया गया है।