डिंडोरी जिला मुख्यालय के सबसे करीबी ग्राम पंचायत देवरा के सरपंच बने प्रेम सिंह धुर्वे

Spread the love

डिंडोरी
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत देवरा नवनिर्वाचित युवा प्रत्याशी भाई प्रेम सिंह धुर्वे को समर्थकों ने भारी बहुमत से विजई बनाया है विजय घोषित होने के बाद प्रेम सिंह धुर्वे ग्राम पंचायत देवरा के उप ग्राम बिचारपुर पहुंचे जहां समर्थकों ने प्रेम सिंह का जोरदार स्वागत किया वहीं गृह ग्राम किसान टोला में भी समर्थकों ने सरपंच बने प्रेम सिंह का  स्वागत किया जिसके बाद मुख्य ग्राम देवरा पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने ग्राम सरकार निर्वाचित हुए प्रेम सिंह का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं वही गांव के बुजुर्ग व माता बहनों से प्रेम सिंह ने घर घर पैदल घूम कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग्राम विकास में ईमानदारी पूर्ण कार्य करने का भरोसा दिया है।

आपको बता दें ग्राम पंचायत देवरा मैं सरपंच पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे जिनमें 6 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और प्रेम सिंह भारी बहुमत प्राप्त कर विजई हुए हैं हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों में सुमन परते, त्रिलोक सिंह पट्टा, कुंजन सिंह गोविंद सिंह,हेमलता, झांमी बाई भवेदी शामिल रहे वही प्रेम के समर्थकों मैं भारी उत्साह देखा गया जोकि बैंड और डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में थिरकते नजर आए है। जिसके बाद नवनिर्वाचित ग्राम सरकार बने प्रेम सिंह की रैली हंस नगर साकेत नगर की ओर रवाना हुई जहां भी समर्थकों ने प्रेम सिंह धुर्वे का जोरदार स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Back to top button