त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपंन्न होगा

Spread the love

कलेक्टर  रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेड़ सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए निर्देश
डिंडौरी

कलेक्टर  रत्नाकर झा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत के तृतीय चरण का निर्वाचन कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक संपन्न किया जाए। मतदान केन्द्रों में मतगणना के दौरान पर्याप्त प्रकाश का प्रबंध किया जाए। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर  झा सोमवार को कलेक्ट्रेड़  सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडौरी  बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान  राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी  ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर  झा ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की लगातार माॅनीटरिंग करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान, दुग्ध डेयरी, हेरीटेज मदिरा ईकाई, आयुष्मान भारत कार्ड और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राशन आपके ग्राम योजना के तहत संचालित वाहनों का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा। कलेक्टर  झा ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों में नल एवं विद्युत कनेक्शन की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर  झा ने ग्राम दुनिया बघाड़ के लिए सड़क मरम्मत कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा।

 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के किनारे तीन किलोमीटर की सीमा तक होने वाले वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, शासकीय भवनों और शासकीय भूमि में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  झा ने खरीफ 2022 हेतु सभी उचित मूल्य की दुकानों में उर्वरक का भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। जिससे जिले में किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  झा ने नगर पंचायत डिंडौरी एवं शहपुरा के श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण और विश्राम स्थलों का जीर्णाेद्धार करने को कहा।

Related Articles

Back to top button