भारत के लिए अमेरिकी सांसद ने उठाई आवाज, कहा- CAATSA में देश को मिले छूट

Spread the love

वाशिंगटन
भारत को काटसा से छूट दिए जाने की मांग उठाते हुए अमेरिकी सांसद आर. खन्ना ने कहा कि उसने सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रूस से हथियारों की खरीद की है। भारत द्वारा रूस से हथियारों की खरीद अमेरिका तथा भारत-अमेरिकी रक्षा साझेदारी के हित में है। काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट (काटसा) के जरिये अमेरिका उन देशों पर कठोर प्रतिबंध लगाता है, जो ईरान, उत्तर कोरिया अथवा रूस से बड़े पैमाने पर कारोबार करते हैं। भारत ने वर्ष 2018 में रूस के साथ पांच एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए 5.43 अरब डालर का समझौता किया था। राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के अनुसार अमेरिका ने फिलहाल भारत के खिलाफ काटसा के तहत कार्रवाई करने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।

खन्ना की तरफ से रूल्स कमेटी प्रिंट 117-54 में पेश संशोधन प्रस्ताव के अनुसार, 'भारत को रूसी हथियारों की खरीद के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अमेरिका को अतिरिक्त कदम उठाना चाहिए। साथ ही अमेरिका को भारत की मौजूदा रक्षा जरूरतों का भी समर्थन करना चाहिए।' मामले से जुड़े सूत्रों ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच बेहतर होते रणनीति रिश्तों के कारण अमेरिका, भारत को काटसा से छूट प्रदान कर सकता है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद खन्ना ने कहा, 'संसद को मालूम होना चाहिए कि भारत इस समय सीमा पर चीन की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। चीन सरकार सीमा पर लगातार सैन्य आक्रामकता को बढ़ावा दे रही है। भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रूसी हथियारों की खरीद कर रहा है।'

Related Articles

Back to top button