मुख्यमंत्री चौहान ने आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर, छतरपुर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की हुई असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजन को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए भी निर्देशित किया है।