राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वालंटियर्स ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Spread the love

अनूपपुर
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की रासेयो इकाई द्वारा 8 जुलाई 2022 शुक्रवार को स्थानीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत प्राचार्य डॉ . विक्रम सिंह बघेल के  मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जिला न्यायालय से होकर पुनः महाविद्यालय आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में रासेयो के वालंटियर्स के साथ अन्य छात्र/ छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभागियों ने आम जनमानस को नारों के माध्यम से  मतदान करने हेतु प्रेरित किया।  रैली में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रो. संगीता बासरानी, प्रो .  विनोद कुमार कोल, डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय , डॉ. तरन्नुम सरवत ,  प्रो. सूरज पारवानी,  क्रीड़ा अधिकारी डॉ. इंद्र नारायण, प्रो. शाहबाज़ खान समेत वरिष्ठ वालंटियर्स सत्यम केशरवानी, साक्षी पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button