आने वाले त्‍यौहारों को शांति एवं भाईचारे के साथ मनावे-कलेक्‍टर

Spread the love

सिंगरौली

कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना के अध्‍क्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्‍लू वैश्‍य, पुलिस अधीक्षक वीरेन्‍द्र कुमार सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में जिला स्‍तरीय शांति सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित हुई है । बैठक के प्रारंभ में कलेक्‍टर मीना ने समिति के सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि इदुज्‍जुहा (बकरीद) त्‍यौहार को हम सब शांति एवं भाईचारे के साथ मनायेगें । सिंगरौली जिले में सदैव सभी धर्मो के त्‍यौहारों को शांति एवं भाईचारे के साथ आपस में मिलकर मनाये जाने की परम्‍परा है । कलेक्‍टर ने उपस्थित सदस्‍यों से त्‍यौहार को मनाये जाने के संबंध में आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं से संबंधित सुझाव प्राप्‍त किये गये, तत्‍पश्‍चात नगर निगम के अधिकारियों को प्रमुख स्‍थलों पर विशेष साफ-सफाई, पेयजल की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्‍यवस्‍था तथा ट्रैफिक पुलिस को तैयार के समय ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिये गये । बैठक के सम्‍बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सिंह ने सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर शांति एवं भाई चारे के साथ त्‍यौहारों को मनाना है किसी भी प्रकार की समस्‍याएं उत्‍पन्‍न न हो इसके लिए हम सब मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करेगें । बैठक के दौरान अपर कलेक्‍टर डी.पी. वर्मन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, सीएसपी देवेश पाठक, तहसीलदार रमेश कोल, थाना प्रभारी कोतवाली बैढन अरूण पाण्‍डेय, थाना प्रभारी नवानगर राघवेन्‍द्र द्विवेदी, यातायात निरीक्षक निपेन्‍द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री उर्जा अजीत सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम सिंगरौली व्‍ही.पी. उपाध्‍याय सहित समिति के सदस्‍यगण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button