कांग्रेस ने जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष जिताने विधायकों को दी जिम्मेदारी री

Spread the love

 

भोपाल

जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में अध्यक्ष बनवाने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं इनके चुनाव से पूर्व यहां पर जिला प्रभारियों को भी भेजा जाएगा, ताकि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ अध्यक्ष को लेकर वोटिंग करें।

इस संबंध में कमलनाथ प्रदेश के सभी जिलों से जिला पंचायत और जनपद पंचायत की रिपोर्ट मंगाई है। इस रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में जिला पंचायत का अध्यक्ष उनके दल का बनने के आसार है। वहीं कई जनपद पंचायतों में भी कांग्रेस के ज्यादा सदस्य जीत कर आएं हैं।

कमलनाथ का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत और जनपदों में अध्यक्ष बने। इसके लिए जिन जिलों में कांग्रेस के विधायक हैं, वहां पर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई हैं कि वे कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने का प्रयास करें। वहीं सभी जिलों में जिला प्रभारियों को भी पीसीसी चीफ भेजेंगे। ये भी यहां पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत और जनपद सदस्यों के बीच समन्वय का काम करेंगे, जरुरत पड़ी तो कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इन सदस्यों से बात कर उन्हें मानने का काम करेंगे। 

Related Articles

Back to top button