सागर : पार्षद प्रत्याशी के पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार

Spread the love

सागर
 सागर में पुलिस ने मंगलवार को बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी के पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया आरोपी खुद भी बीजेपी का पूर्व पार्षद रह चुका है, दरअसल शहर के बहुचर्चित इमरान हत्याकांड मामले में फरार BJP के पूर्व पार्षद आरोपी बबलू कमानी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोपालगंज थाने के पास पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी बबलू कमानी को गिरफ्तार किया गया। बबलू को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि बबलू गोपालगंज थाने के आसपास है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे फौरनगिरफ्तार कर लिया, गिरफ़्तारी के बाद बबलू को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी बबलू को जेल भेज दिया है। आरोपी बबलू कमानी की पत्नी को नगर निगम चुनाव में भाजपा ने वार्ड क्रमांक 12 शुक्रवारी टौरी से पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। एक साल पहले भाजपा के पूर्व भाजपा पार्षद नईम खान के बेटे इमरान उर्फ बादशाह खान शुक्रवारी टौरी की सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गोपालगंज पुलिस ने आरोपी इसरार खान, उसके नाबालिग बेटे, बेटी, पत्नी और क्षेत्र के पूर्व पार्षद रहे बबलू कमानी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले में आरोपी बबलू फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

Related Articles

Back to top button