राष्ट्रपति भवन प्रदर्शनकारियों ने किया खाली, सेना ने अपने कब्जे में लिया

Spread the love

कोलंबो
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ने के बाद दर-दर भटक रहे हैं। गोटाबाया अभी मालदीव में हैं, लेकिन वे जल्द ही सिंगापुर जाएंगे। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, गोटाबाया सिंगापुर से फिर सऊदी अरब के जेद्दा जाएंगे। मालदीव सरकार के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि गोटाबाया सऊदी एयरलाइंस के विमान में सवार हो चुके हैं।

उधर, श्रीलंकाई सरकार ने राजधानी कोलंबो में कर्फ्यू की सीमा बढ़ा दी है। कोलंबो में 14 जुलाई दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है। बता दें कि गोटाबाया गोटाबाया श्रीलंका छोड़कर मालदीव आ गए थे। गोटाबाया के देश छोड़ने के बाद श्रीलंका में बवाल हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास और दफ्तर पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपातकाल का एलान किया।

 

Related Articles

Back to top button