रोजगार कार्यालय डिंडौरी में 20 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला

Spread the love

डिंडौरी
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी  रमेश सिंह मरावी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय डिंडौरी द्वारा कार्यालय परिसर में (पुराना केन्द्रीय विद्यालय एवं यातयात थाना डिंडौरी के पास) दिन बुधवार 20 जुलाई 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में मार्डन वूलन्स, भीलवाड़ा राजस्थान, एलआईसी डिंडौरी, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर कंपनियां शामिल होंगी।

रोजगार मेले मे कंपनियों द्वारा टेªनी, मशीन आॅपरेटर, बीमा एजेन्ट, फील्ड सेल्स एजेन्ट के पदों हेतु 18 से 30 वर्ष के युवाओं की भर्ती की जाएगी। कंपनियों द्वारा भर्ती पदांे के लिए वेतनमान 9900 से 11280 रूपए प्रतिमाह सहित अन्य सुविधाएं नियत की गई है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं से स्नातक एवं आईटीआई/डिप्लोमा का होना आवश्यक है। इच्छुक बेरोजगार युवक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बाॅयोडाटा ब्टध्त्मेनउम सहित 20 जुलाई को रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button