समर्थ गुरु दंडी स्वामी मोहनानंद के शिष्यों ने समारोपूर्वक मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

Spread the love

( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल । ( अपनी खबर)

अनंत विभूषित ब्रह्मलीन दंडी स्वामी मोहनानंद के शिष्यों ने  आज 18 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव  समारोहपूर्वक मनाया।

इस अवसर पर भोपाल की लाल घाटी के समीप मनुआभान टेकरी स्थित दंडी सेवा आश्रम में भजन, कीर्तन, पूजन  और विशेष पूजा के साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी  किया गया। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों का उपचार करने वाले सुप्रसिद्ध डाक्टर भी मौजूद रहे जिन्होंने मरीजों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श के साथ जरूरी दवाइयां भी दी।

गुरुपूर्णिमा समारोह की जानकारी देते हुए आश्रम के प्रमुख स्वामी शंभवानंद महाराज ने बताया कि इसमें सीहोर, राजगढ़ , विदिशा, रायसेन , नर्मदापुरम जिलों से आए गुरुभक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान  वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें खाद्य एवम ओषधि विभाग की अधिकारी तबस्सुम मैडम के साथ ही अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गुरु प्रसाद और भंडारे का आयोजन हुआ जो कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा।   इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के धर्मप्रेमी बंधु भी बड़ी संख्या में शामिल उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा उत्सव  समारोह में   आश्रम के प्रबंधक अशोक तिवारी , पंडित अरविंद शर्मा , नितिन शर्मा ,  समाजसेवी मनोहर लाल गुप्ता , समाजसेवी श्याम विजयवर्गीय, अमिताभ पाण्डेय , नीरज मौर्य जन औषधि केंद्र ,  हितेश सोनी ,  समाजसेवी आनंद सबधानी , राम रैनवाल, जगदीश यादव, किशोर यादव, डाक्टर अखिलेश यादव, विवेक प्रजापति, पंडित निखिल शर्मा, अरबिंद शर्मा, हेमन्त दास बैरागी, निलेश शर्मा,अनुज शर्मा , संजय ग्रोवर,प्रदीप यादव, बलबीर यादव, सुनील यादव, राकेश यादव, प्रहलाद यादव ,प्रणय शर्मा , मनोज वर्मा, संजय मारोठा, कन्हैयालाल श्रीमाली, दीपेश यादव, बी के शुक्ला , गंगाराम, गायत्री परिवार के अनिल व्यास  मनोज व्यास, सहित अनेक गुरुप्रेमी  गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों भी बड़ी सख्या में शामिल होकर  प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में आसपास के गानों से आई भजन मंडली की संगीतमय प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर व्यासपीठ से स्वामी शंभवानंद जी महाराज ने गुरु मंदिर का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किए जाने को घोषणा की ।  प्रभु कृपा और गुरुसत्ता के आशीर्वाद से आनंदमय वातावरण में समारोह संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button