बरगवां पुलिस द्वारा लगाया गया जागरूकता शिविर

सिंगरौली
सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस द्वारा महिला जागरूकता एवं नशा मुक्ति शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनी में सिविर लगाकर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क एवं नशे के दुष्परिणाम के विषय में लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक रमेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामकली पनिका ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि सिंगरौली जिले की पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेकर हमेशा सक्रिय रहती है।
अतः कभी भी आपात स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित महिला हेल्पलाइन नंबर में संपर्क कर सुरक्षा ले सकते हैं या थाने में आकर अपनी समस्याओं को खुलकर बता सकते हैं। महिलाओं की के लिए विशेष महिला पुलिस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले महिला संबंधी अपराधों के आते हैं। ग्रामीण अंचलों में लोग जागरूक नहीं रहते इस कारण वह अपनी समस्या खुलकर नहीं बता पाते हैं। इससे अपराधियों को अपराध करने के लिए बल मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशे से हो रहे दुष्परिणाम के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि नशा ही नशे का कारण है। एक ही व्यक्ति करता है पर उसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है। अतः आज ही नशे को छोड़ें।