जन शिक्षण संस्थान द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

डिंडोरी
स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए हर वर्ष जुलाई के महीने में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी जन शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ग्राम चटिया में आदिवासी बैगाओं के बीच जन शिक्षण संस्थान की टीम पहुंची और स्वच्छता के लिए जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी सुनील झरिया ने ग्रामीणों को स्वच्छता पाठ पढ़ाया। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रतीक ग्रामीण आदिवासियों आपको अपने घरों पर एवं आसपास चार चार पौधे गोद लेने के लिए प्रेरित किया ताकी वे पौधे संरक्षित हो सकें।
क्षेत्र अधिकारी श्रीमती मिथलेश परस्ते ने आदिवासी महिलाओं के निजी स्वच्छता को लेकर गूढ़ बातें बताई इस ग्राम पंचायत में संचालित प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण कर युवाओं और युवतियों को जीवन की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्र की अनुदेशिका आरती धूमकेती ने संस्थान की पहल को हम आदिवासियों के तरक्की एवं विकास के लिए अच्छी पहल बताया प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी ग्राम वासियों के लिए प्रेरणा लेने लायक मुहिम को सदैव करते रहने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न लाभार्थी एवं ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित रहे सबने बड़ी सराहना की बारिशों के बीच स्वच्छता शपथ उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।