जन शिक्षण संस्थान द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

Spread the love

डिंडोरी
स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए हर वर्ष जुलाई के महीने में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी जन शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ग्राम चटिया में आदिवासी बैगाओं के बीच जन शिक्षण संस्थान की टीम पहुंची और स्वच्छता के लिए जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी सुनील झरिया ने ग्रामीणों को स्वच्छता पाठ पढ़ाया। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रतीक ग्रामीण आदिवासियों आपको अपने घरों पर एवं आसपास चार चार पौधे गोद लेने के लिए प्रेरित किया ताकी वे पौधे संरक्षित हो सकें।

क्षेत्र अधिकारी श्रीमती मिथलेश परस्ते ने आदिवासी महिलाओं के निजी स्वच्छता को लेकर गूढ़ बातें बताई इस ग्राम पंचायत में संचालित प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण कर युवाओं और युवतियों को जीवन की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्र की अनुदेशिका आरती धूमकेती ने संस्थान की पहल को हम आदिवासियों के तरक्की एवं विकास के लिए अच्छी पहल बताया प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी ग्राम वासियों के लिए प्रेरणा लेने लायक मुहिम को सदैव करते रहने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न लाभार्थी एवं ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित रहे सबने बड़ी सराहना की बारिशों के बीच स्वच्छता शपथ उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button