मध्यप्रदेश में आज तेज बारिश के आसार

भोपाल
मध्यप्रदेश में अब ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले उफना गए हैं। नर्मदा, ताप्ती और शिप्रा के बाद अब चंबल नदी भी उफना चुकी है। चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 2 मंजिला मकान गिर गया। घटना सुबह 4 बजे की है। जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। महिला को निकालने की कोशिश जारी है।
शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में बुधवार-गुरुवार रात से बारिश जारी है। कोटा बैराज से छोड़े गए 12 हजार क्यूसेक पानी और बारिश के असर से मुरैना में राजघाट पर चंबल का जलस्तर 4 मीटर तक बढ़ गया है। श्योपुर में पार्वती और अमराल नदी उफान पर है। श्योपुर से कोटा हाईवे बंद रहा। भोपाल में भी रात भर बारिश होती रही।
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में भारी बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, गुना, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, देवास, खंडवा, सीहोर में भी बारिश होगी।