यूथ महापंचायत भोपाल के लिए सतना के यूथ रवाना

Spread the love

सतना
श्रीधर सिंह सिटी रिपोर्टर स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर 23-24 जुलाई को आयोजित होने वाली यूथ महापंचायत में सतना से  कृष्णमुरारी त्रिपाठी अटल, श्रध्दा पाठक, हर्षदीप गौतम, प्रतीक निगम, अर्चना कुशवाहा, अर्चित निगम , अमर सिंह बघेल , प्रांजलि सिंह, दीपक वर्मा, दीपांशु कुशवाहा सम्मिलित होंगे। इस महापंचायत में एनएसएस के आठ , नेहरू युवा केन्द्र से दो प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं।  कार्यक्रम अधिकारी रुप में श्रीराम त्रिपाठी व पूजा सिंह राजपूत कार्यक्रम में प्रतिभागियों को लेकर सम्मिलित होंगे।

इस महापंचायत के लिए जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा , कार्यक्रम समन्वयक सीएम तिवारी, जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा, नेहरू युवा केन्द्र की अधिकारी वीरदीप कौर, डॉ. राजेश तिवारी व सी एम फैलो सूर्यांश शर्मा ने जिले के युवाओं को सतना का प्रतिनिधित्व व  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button