मझोली इन्द्राना बनखेड़ी के खेतों में तेंदुआ वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा

जबलपुर
वन परिक्षेत्र मझौली बीट के अंतर्गत आने वाली इंद्राना बीट में शनिवार सुबह एक किसान के खेत में तेंदुए देखा गया,स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिस पर तत्कालीन वन विभाग की टीम खेत पहुंचकर देखा कि तेंदुए के जबड़े में गंभीर चोटे थी वहीँ दांत टूटा हुआ नजर आ रहा था। गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेंदुआ को अपने कब्जे में लिया और उसे तत्काल वेटरनरी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए रेस्क्यू टीम के रेंज ऑफिसर जेडी पटैल ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्हें लगभग शनिवार की सुबह 6.10 बजे के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बनखेड़ी गाँव में सड़क के किनारे एक खेत पर तेंदुए का लगभग 4 से 7 माह का शावक देखा गया है। ग्रामीणों द्वारा उसे भगाने का प्रयास किया गया जिसके कारण वह थककर धान के खेत में जाते हुए झाड़ियों में छुप गया था। इंद्राना वन विभाग के रेंजर ने अपनी वन विभाग रक्षकों के साथ सूचना पाते ही तत्काल धान के खेत के पास रेस्क्यू किया। नर तेंदुए को स्ट्रेस व एग्रेशन में होने के कारण उपचार जारी है।