आपदा प्रबंधन और ekyc के लिये बैठक का आयोजन

Spread the love

डिंडोरी
शहपुरा sdm शहपुरा काजल जावला के निर्देशानुसार ताहशीलदार अमृत लाल धुर्वे के द्वारा तहशील परिषर के सभागार में कोटवारों की  बैठक का आयोजन किया।
 
बैठक में कोटवारों को आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई,आपदा प्रबंधन के संबंध में बताते हुये बताया कि कैसे इसकी जानकारी तत्काल भिजवाना है ताकि इसमे त्वरित कार्यवाही हो सके , इसके साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों का सतप्रतिशत ekyc  करवाने के लिये निर्देशित किया है ताकि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button