रीवा में पकड़ी गई गांजे की खेप उड़ीसा से लाकर सीधी जिले में खपाने की थी योजना

Spread the love

रीवा
रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की पुलिस ने गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है।पुलिस ने एक कार और घर से 7 बोरों में करीब 1 क्विंटल 40 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरिफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही।

आगरा में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, 300 किलो गांजे के साथ तीन  तस्कर को पुलिस ने हनुमना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि ग्राम अटरिया निवासी कल्लू उर्फ रजनीश पटेल अपनी ब्रेजा कार से अवैध गांजे की बड़ी खेप को लेकर प्रतापगंज होते हुए सीधी तरफ जाने वाला है। सूचना मिलते ही हनुमना थाना प्रभारी ने इसकी सुचना वरिष्ट अधिकारियों को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया तथा तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देषित किया गया। हनुमना पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद प्रतापगंज रोड मे गोरमा डैम के पास ब्रेजा कार क्र. एम.पी. 17 सी.सी. 1741 को घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तो कार से दो सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 30 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने कार के चालक कल्लू उर्फ रजनीश पटेल से पकड़े गए गांजे के बारे में पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया की गांजे की खेप को वो उड़ीसा से मंगवाया था। और अपने गांजे की खेप का स्टाक अपने गांव के पड़ोसी रामबकस पटेल के घर के भुसौले में उसी के देखरेख में रखता था। साथ ही उसने पुलिस को वहां पर अपनी गांजे के स्टाक का करीब एक क्विंटल गांजा रखा होने की बात बताई। अटरिया में रामबकस के घर में गांजे की खेप होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर पहुंचकर भुसौले की तलाशी ली तो वहां से 5 प्लास्टिक की बोरियों में 110 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों कल्लू उर्फ रजनीश पटेल एवं रामबकस पटेल को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनो आरोपी मिलकर गांजे का व्यापार करते थे फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की इस अवैध धंधे में उनके साथ और कौन कौन शामिल था साथ ही वो ये गांजा कहां कहां सप्लाई करते थे।

Related Articles

Back to top button