कल राष्ट्रपति की शपथ में शामिल होने CM शिवराज दिल्ली रवाना

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली जाने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में एमपी में किए गए कामों के अपडेट बताएंगे। इस बैठक में खासतौर पर ग्रामीण विकास और जनकल्याण की योजनाओं पर मंथन होगा और राज्यों द्वारा किए गए कामों की जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को दिल्ली में ही रुकेंगे। वे इस दौरान दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सोमवार को राष्ट्रपति भवन में होने वाली नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ समारोह में शामिल होंगे। इस शपथ समारोह में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और अन्य केंद्रीय नेताओं व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।