चीन: वुहान शहर में वापस लौटा कोरोना, लाखों लोगों पर लगीं सख्त पाबंदियां

Spread the love

बीजिंग
चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना की शुरुआत वुहान शहर से हुई थी और अब एक बार फिर वुहान में ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को वुहान शहर में व्यवसायों और सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 10 लाख आबादी वाले जियांगक्सिया जिले को शटडाउन कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, प्रशासन के  मुताबिक, जियांगक्सिया (Jiangxia) जिले के शहरी इलाके में बुधावार से तीन दिनों के लिए अस्थायी नित्रण उपायों को लागू किया गया है। लाकडाउन लगाने के आदेश दिए गए। जिले में सिनेमा हाल, बार और कई स्थानों को बंद कर दिया गया है। साथ ही बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के निर्देश दिया गया है और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई। लोगों को शहर ना छोड़ने के सलाह दी गई है।

जीरो कोविड पालिसी से चीन की जनता हो गई परेशान
बता दें कि चीन में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए जीरे- कोविड पालिसी पर जोर दिया गया । गौरतलब है इस फैसले से चीन में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में मदद मिली लेकिन सख्त प्रतिबंध की वजह से चीन की जनता परेशान भी हो गई। जीरे- कोविड पालिसी ने चीन में आर्थिक गतिविधियों से लेकर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी थी। बता दें कि भले ही चीन इस नियम को लेकर चीन भले ही अपनी पीठ थप-थपा रहा है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस नीति की आलोचनी की है।

 

Related Articles

Back to top button