बीजेपी ने मंत्री-विधायकों को सौंपी निर्वाचन मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी, बनाएंगे नगर-ग्राम सरकार

भोपाल
प्रदेश की जनपदों व जिला पंचायतों में बीजेपी समर्थितों की ग्राम सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की निर्वाचित जनपद व जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात का दौर जारी है। इसके साथ ही भाजपा मंत्रियों, विधायकों को इस पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इसकी जानकारी प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री तक सीधे पहुंचाने का काम किया जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और विधायकों को भी इसके लिए तैनात कर पार्टी समर्थितों के जनपद अध्यक्ष बनाने ताकत झोंक रखी है।
भाजपा प्रदेश संगठन ने जिला पंचायत चुनाव के लिए पहले ही संगठन के नेताओं की ड्यूटी लगाई है। इसलिए जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वे स्थानीय नेताओं के साथ संपर्क कर जनपदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित कराने में जुटे हैं। इस काम में मंत्रियों को प्रभार के जिलों के साथ गृह जिलों में पूरी तरह से सतर्क रहकर काम करने के लिए कहा गया है ताकि अधिकतम जनपदों में बीजेपी की ग्राम सरकार बन सके। इसके साथ ही विधायकों को निर्वाचित सदस्यों से संवाद करने और किसी तरह की गड़बड़ी पर पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में वोटिंग के जरिये परिणाम बीजेपी के पक्ष में तैयार रखने के लिए कहा गया है। जिन जनपदों में बुधवार को चुनाव हो रहे हैं, उन जनपदों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अधिकृत दावेदारों के ऐलान भी बीजेपी ने स्थानीय स्तर पर कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री की मुलाकात जारी
दूसरी ओर मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को भी दिन भर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते रहे। इनमें जनपद और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले सदस्य शामिल हैं जो मंत्रियों व भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ सीएम निवास मिलने के लिए पहुंचे। इसी तरह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी निर्वाचित जिला पंचायत व जनपद सदस्यों से मुलाकात करते रहे और इस दौरान सदस्यों ने भाजपा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए समर्थन देने की बात इनसे कही है। मुलाकात करने वाले निर्वाचित सदस्यों में कल होने वाले दूसरे चरण के जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव व 29 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित नेता शामिल रहे।
90 फीसदी जनपदों, जिला पंचायतों में बीजेपी की ग्राम सरकार का दावा
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बुधवार को सुबह किए ट्वीट में कहा है कि अपना अपना पुरुषार्थ है। हमने 90 प्रतिशत जीते हैं तो 90 प्रतिशत जिला और जनपद पंचायत बनाएंगे ही, कांग्रेस के भाग्य में विलाप लिखा है तो उसे वह करना भी चाहिए। गौरतलब है कि इसके पहले भी चुनाव परिणाम घोषित होने पर संगठन ने बीजेपी की ही ग्राम सरकार बनाने के लिए दावा किया था।
कमलनाथ ले रहे विधायकों से रिपोर्ट
इधर कांग्रेस भी अपने स्तर पर चुनाव जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जनपदों में कांग्रेस समर्थित सदस्यों की जीत के आंकड़े के आधार पर कांग्रेस की ग्राम सरकार बनाने की ड्यूटी जिला प्रभारियों व विधायकों को सौंपी है। वे इसकी रिपोर्ट भी ले रहे हैं।