B-21 Jet: भारत के पार्टनर ने बनाया सबसे शक्तिशाली स्टील्थ बॉम्बर, पूरी दुनिया में अब तक नहीं है ऐसा फाइटर जेट

वॉशिंगटन
ताइवान पर तनाव के बीच चीन के दु्श्मन अमेरिका ने अपने सुपर शक्तिशाली स्टील्थ बॉम्बर की झलक दिखला दी है और अमेरिका की इस नई ताकत को देख यकीनन भारत खुश होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक अमेरिका का सीक्रेट यूनाइटेड स्टेट्स स्टील्फ बॉम्बर सेना में शामिल कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, ये फाइटर जेट बी-21 है, जिसके बारे में अकस अफवाहें उड़ाई जाती हैं, लेकिन अमेरिकी सेना की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अमेरिकी सीनेटर ने किया खुलासा अमेरिकी सीनेटर माइक राउंड्स ने पिछले हफ्ते एक गोपनीय यात्रा में शामिल होने के बाद इस फाइटर जेट के बारे में खुलासा किया है और अमेरिकी सीनेटर ही एकमात्र सरकारी सदस्य हैं, जिन्होंने अमेरिका की इस सीक्रेट ताकत के बारे में थोड़ी झलक दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उन कारखानों का दौरा किया है, जहां पर यह स्टील्थ फाइटर जेट बनाया जा रहा है और उन्होंने कहा कि ये जेट्स साल 2023 में अपनी पहली उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि, "ये यात्रा काफी गोपनीय थी और इस यात्रा की ज्यादा जानकारी मैं अभी नहीं दे सकता, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बी-21 समय पर है और बजट के मुताबिक है'। उन्होंने कहा कि, 'जनता इस साल के अंत में बी -21 के प्रकट होने की उम्मीद कर सकती है'।
विश्व का सबसे उन्नत जेट रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का ये फाइटर जेट अभी तक की दुनिया में बनाए गये सबसे एडवांस फाइटर जेट्स है और अमेरिकी सीनेटर ने कहा कि, "बी -21 अब तक विकसित होने वाले सबसे उन्नत विमानों में से एक है। और हम इस अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म को एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस तक लाने के करीब पहुंच रहे हैं।" हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है, कि इस फाइटर जेट की क्या क्षमता है और ये किस तरह से हथियार लेकर अपने साथ उड़ान भर सकता है, लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि, ये फाइटर जेट काफी लंबी दूरी तक मार करने वाला फाइटर जेट है और ये कई घंटों तक आसमान में उड़ान भरने में सक्षम है। इसके साथ ही ये भारी पेलोड स्टील्थ इंटरकांटिनेंटल रणनीतिक बमवर्षक माना जा रहा है, जो पारंपरिक और थर्मोन्यूक्लियर हथियार के साथ उड़ान भरने में सक्षम हो सकता है।
कितनी होगी इस जेट की कीमत हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है, कि इस एक फाइटर जेट की कितनी कीमत है, लेकिन ऐसी रिपोर्ट है, कि 20 अरब पाउंड में कंपनी के साथ ये सौदा किया गया है, जिसमें कई फाइटर जेट का निर्माण होना है। सीनेटर राउंड्स ने कहा कि, "जैसा कि हम भविष्य को देखते हैं, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा हूं कि एल्सवर्थ में बी -21 रेडर मिशन के लिए आवश्यक कई उपकरणों और सपोर्ट फैसिलिटी के साथ बने'। उन्होंने कहा कि, "अतिरिक्त सुरक्षा सुधार होंगे, क्योंकि यह परमाणु क्षमताओं वाला एक बमवर्षक होगा। दक्षिण डकोटन और सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के सदस्य के रूप में, मैं एल्सवर्थ की बी-21 मिशन के लिए काम करने में लगा रहूंगा, जो आने वाले दशकों तक हमारे देश को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।"



