युगांडा को डब्ल्यूएचओ ने 2,400 मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान की, कहा- देश को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

Spread the love

कंपाला
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को अफ्रीकी देश की संक्रामक बीमारी की प्रतिक्रिया में मदद करने के लिए युगांडा को 2,400 मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान किए। युगांडा के डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि योनास तेगेगन वोल्डेमरियम ने युगांडा के स्वास्थ्य मंत्री रूथ एकेंग को किट सौंपते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ युगांडा की परीक्षण क्षमता को मजबूत करने के लिए सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्वीट कर कहा आज सुबह, ए.टी@MinofHealthUG,@WHO #युगांडा में #मंकीपॉक्स के लिए 2,400 से अधिक नमूनों का परीक्षण करने के लिए पीसीआर किट दान की। 23 जुलाई, 2022 को मंकीपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद देश में इस बीमारी को रोकने की दिशा में एक अच्छा कदम। एसेंग ने दान के लिए आभार व्यक्त किया, यह देखते हुए कि युगांडा ने अब तक 70 परीक्षण किए हैं, जो सभी नकारात्मक निकले। डब्ल्यूएचओ ने 23 जुलाई को मंकीपॉक्स के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने किया अलर्ट
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन WHO के मुताबिक मंकी पाक्स एक दुर्लभ बीमारी है। इसका संक्रमण कुछ मामलों में गंभीर हो सकता है। इस वायरस के दो स्‍ट्रेन्‍स हैं- पहला कांगो स्ट्रेन और दूसरा पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन। दोनों ही पांच साल से छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। कांगो स्ट्रेन की मृत्यु दर 10 फीसद और पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन की मृत्यु दर एक फीसद है। ब्रिटेन में पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। WHO के मुताबिक मंकीपाक्स के लक्षण संक्रमण के 5वें दिन से 21वें दिन तक आ सकते हैं। इसके शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इनमें बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, कंपकंपी छूटना, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं। इसके बाद चेहरे पर दाने उभरने लगते हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाते हैं। संक्रमण के दौरान यह दाने कई बदलावों से गुजरते हैं और आखिर में चेचक की तरह ही पपड़ी बनकर गिर जाते हैं।

Related Articles

Back to top button