नवनिर्मित सरपंच रवि प्रताप सिंह के प्रयासों से ट्रांसफार्मर पीएचई विभाग बदला

Spread the love

सतना
कोटर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा क्र.1के नवनिर्वाचित सरपंच आदरणीय रवि प्रताप सिंह जी ने पीएचई विभाग का ट्रांसफार्मर जलने की वजह से बिल बकाया होने पर उसे चुक्ता कर ट्रांसफार्मर लगवाकर पानी की विकट समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों को इस समस्या का निजात दिलाने का कार्य किए।

किए गए हर वादों को एक के बाद एक पूरा करते हुए विकास के कार्यों को गति दिए और भी सभी समस्यायों से लगातार छुटकारा दिलाने का कार्य जारी है। बिजली की समस्या भी दिनोदिन बनी रहती है इस पर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर उसे भी सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया गया।

आने वाले समय में बिहरा पंचायत के विकास का एक नया रूप आप सबको देखने को मिलेगा। स्वर्णिम गांव बनाने की कोशिश बिहरा के सरपंच रवि प्रताप सिंह जी के द्वारा जारी है उनके साथ रामपुर बघेलान के विधायक मा. श्री विक्रम सिंह जी का भी सहयोग है ग्राम पंचायत के विकास के लिए। आप सबके सहयोग से जल्द ही विकसित पंचायत आपके सामने नजर आएगी।

Related Articles

Back to top button