पुलिस की गोलीबारी में एयरपोर्ट पर चाकू से लैस शख्स ढेर, स्टाफ को धमकी दे रहा था आरोपी

Spread the love

पेरिस
फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक शख्स को गोली मारकर ढेर कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट में मौजूद आरोपी शख्स के पास चाकू था और वो आक्रामक व्यवहार कर रहा था। चाकूबाज शख्स की हरकतें देख पुलिस ने गोली मारकर उसे ढेर कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस और एयरपोर्ट स्टाफ को दी धमकी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शख्स बेघर था। उसने एयपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ और पुलिस को धमकी भी दी थी। पुलिस को लगा कि वो हमला कर सकता है। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस ने आरोपी शख्स को गोली मार दी। पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'पुलिस ने बुधवार सुबह चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर हथियार से लैस एक शख्स को ढेर कर दिया है। संदिग्ध का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है।'

 

Related Articles

Back to top button