लेफ्टिनेंट बनकर अभय सिंह चौक पर पहुंचते ही साहिल यादव पर फूल-मालाओं की वर्षा हुई और पूरा वातावरण जश्न से गूंज उठा

Spread the love

रेवाड़ी
इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने रेवाड़ी के लाडले साहिल यादव के घर लौटने पर शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अभय सिंह चौक पर पहुंचते ही साहिल यादव पर फूल-मालाओं की वर्षा हुई और पूरा वातावरण जश्न से गूंज उठा।

पूर्ण नगर निवासी साहिल यादव इंडियन एयरफोर्स में कमीशन प्राप्त करने के बाद जब रेवाड़ी पहुंचे तो पूरे नगर ने उन्हें गले लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर साहिल यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बुरी आदतों से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान दें ताकि वे भी अपने माता-पिता का नाम देशभर में रोशन कर सकें।

मां ने भावुक होते हुए कहा, "मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। भगवान ऐसा बेटा सभी को दे, जो अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर सके।" अभय सिंह चौक से पूर्ण नगर तक डीजे की धुन पर नाचते गाते शहरवासियों ने साहिल यादव का स्वागत किया। इस मौके पर साहिल यादव ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button