अभय चौटाला के बयान पर सांसद जयप्रकाश ने साधा निशाना, जेपी ने घेरते हुए कहा कि भाजपा का बुरा हश्र होगा

Spread the love

जींद 
उचाना क्षेत्र के गांव कुचराना खुर्द और करसिंधु पहुंचे सांसद जयप्रकाश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जेपी ने घेरते हुए कहा कि भाजपा का बुरा हश्र होगा। कांग्रेस विधायकों द्वारा सीएम की तारीफ करने पर भी सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगर एमएसपी को कानून को दर्जा तो मैं भी तारीफ करूंगा लेकिन अगर कानून का दर्जा नहीं देते तो भाजपा वालों को हमारे साथ लगकर विरोध करना चाहिए। अभय सिंह चौटाला द्वारा एक दिन का सीएम बनाए जाने के बयान पर सांसद ने कहा कि जब 6 साल के लिए लोगों ने बनाए थे तब ही गुंडागर्दी खत्म नहीं कर सकें। तब उनके समय किस तरीके से जेलों के अंदर से सिस्टम चलता था ये सब जानते हैं। जब जनता ने इनको राज दिया था, तब तो चला नहीं पाए। 

भाजपा में मचेगी भगदड़
बड़ौली के बयान कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में आने के बयान पर जेपी ने कहा कि भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बहुत परेशान है। भाजपा जो जनता के सामने झूठे वायदे करके सत्ता में आई थी वो पूरे नहीं कर पाई। अब जनता के बीच ये जा नहीं सकते, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई भी विधायक इनके साथ जाने का प्रश्र ही नहीं उठता बल्कि परिस्थितियां जब ठीक होंगी तो भाजपा में ही भगदड़ मचेगी।  

मैं खुद पीएम की तारीफ करुंगा- जेपी
सीएम की कई कांग्रेस विधायक द्वारा प्रशंसा करने के सवाल पर जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा वाले बात का बतंगड़ बनाते हैं। अगर एमएसपी को कानून का दर्जा देंगे तो मैं खुद ही पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करूंगा। अगर वो कानून का दर्जा नहीं देता केंद्र सरकार बीजेपी के लोगों ने भी हमारे साथ लगकर विरोध करना चाहिए।

कानून व्यवस्था जीरो है- जेपी
सांसद ने कहा कि सीएम सैनी की नाक के नीचे ही अपराध हो रहे हैं। उन्होनें कहा कि बात चाहे यमुनानगर की हो या फिर कुरूक्षेत्र की हर जगह डर का माहौल है। शराब के ठेकों की नीलामी को लेकर मर्डर तक हो रहे है। लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था जीरो हो चुकी है। इसी तरह आज बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। ये हालात बताते हैं कि भाजपा का खात्मा होने वाला है।

Related Articles

Back to top button