भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने उमड़े भक्त, बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन को लंबी कतारें

Spread the love

देवघर
 आज श्रावणी मेला का चौथा दिन है. वहीं सावन की पहली सोमवारी है. इस पावन दिन पर देवघर के बाबा धाम या बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जल सैलाब उमड़ा पड़ा है. अहले सुबह से ही लोग जलाभिषेक करते दिख रहे हैं. कुछ श्रद्धालु तो सावन की पहली सोमवार को जल चढ़ाने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच चुके थे.

पूरा मंदिर 'बोल बम' के नारे से गूंज रहा है. जो लोग मंदिर से बाहर आ रहे हैं या मंदिर पहुंच रहे हैं, सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो मंदिर में प्रवेश करते ही सारी थकान, तकलीफ खत्म हो गई हो. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जलाभिषेक करने के लिए सारी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त रखी गई.

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ 

जो भी श्रद्धालु सोमवार को बाबा के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं, वह रूट लाइन के रास्ते से ही मंदिर तक पहुंच रहे हैं. पहली सोमवारी की भीड़ को देखते हुए जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित तमाम पदाधिकारी मंदिर में सुबह-सुबह ही सारी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हुए थे.

आज का दिन बहुत खास है: वरिष्ठ पंडा

पहली सोमवारी को लेकर बाबा धाम के वरिष्ठ पंडा लम्बोदर परिहस्त ने बताया कि आज का दिन बहुत खास है. आज चतुर्थी तिथि पड़ी है. इस दिन शिव वास होता है और आज भगवान भोलेनाथ कैलाश पर विराजमान होते हैं. इस दिन पूजा करने से लोगों को हर सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

इस वर्ष 4 सोमवारी का योग बना हुआ है. वहीं, मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि इस वर्ष सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह में ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच गए थे. सुबह चार बजे जैसे ही बाबा का पट खुला, श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे.

कई श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा

श्रद्धालुओं ने बताया कि आज जलाभिषेक करने में 8 घंटे से भी ज्यादा लग रहे हैं. कई बम को तो जलाभिषेक के लिए 12 से 15 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इधर, प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जो भी भक्त आ रहे हैं उन्हें सही रास्ता दिखाकर मंदिर परिसर भेजा जा रहा है. वहीं, कांवरिया पथ पर लाइनें सुचारू रूप से चलती रहे, इस पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंदिर के चारों ओर एवं मुख्य चौकों पर क्यूआरटी की टीम तैनात की गई है. 

Related Articles

Back to top button